आगरा के पचकुइंआ कब्रिस्तान में एक मकबरा है. हर साल एक खास तारीख को यहां उर्सलगता है. आसपास के लोग आते है. ये मकबरा है मुहम्मद अब्दुल करीम का. कौन थे ये?ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया के खासम खास नौकर हुआ करते थे. जिंदगी का अधिकतर हिस्सालन्दन में गुजारा. शाही महल में. फिर रानी की दुनिया से रुखसती हुई तो अब्दुल को भीमहल से निकाल दिया गया. देखिए वीडियो.