तारीख: सिकंदर एक भारतीय साधु को अपने साथ ग्रीस क्यों ले गया?
सिकंदर जब भारत से वापिस लौटा, उसके साथ एक घटना घटी. तख़्त पर बैठे सिकंदर के सामने लोगों का हुजूम लगा हुआ था. बीच में एक चिता लगी हुई थी. और उस पर लेटा था एक शख्स. सिकंदर की पेशानी पर बल पड़े हुए थे. ये मौत का मंजर था. लेकिन मौत अभी हुई नहीं थी.
कमल
20 दिसंबर 2023 (Published: 11:16 IST)