.खेल खतरनाक था. चुनौती थी तमाम रियासतों को एकजुट करके हिंदुस्तान में मिलाना.क़ायद-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना चाहते थे पाकिस्तान को ज़्यादा से ज़्यादा इलाक़ेमिलें. और लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकजुटता के लिए कटिबद्ध थे. तो फिर इसमेंवो क़लम कैसे आई जो पिस्तौल भी थी. क्या थी पूरी कहानी, चलिए जानते हैं.