तारिख के इस संस्करण में, हम 1873 में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सुने गए पहले काले जादू के मामले के बारे में बात करेंगे. अजीबोगरीब मामला डी गा कॉन्स्पिरेसी से संबंधित था, जहां पेस्टनजी दिनशॉ और सखाराम राघोबा ने अली मोहम्मद और काकेशाह इलाही बख्श के साथ मिलकर साजिश रची थी. एक लंबित संपत्ति विवाद को लेकर निकोलस डीगा और उनकी पत्नी रोज मैरी डेगा की हत्या कर दी गई. मामला अजीबोगरीब था क्योंकि काले जादू के खिलाफ कोई कानून नहीं था. बॉम्बे (मुंबई) में अंधविश्वास के पहले मामले पर कोर्ट ने कैसे विचार-विमर्श किया, यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.