हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 11 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक एयरपोर्ट पर हुई डकैती से. एक शापित डकैती. जिसमें शामिल लुटेरे एक-एक कर गायब होने लगे. हमेशा के लिए. ये उस समय तक अमेरिका में हुई सबसे बड़ी डकैती थी. फिर ये शापित कैसे बन गई? देखिए वीडियो.