हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनलकहानियां. आज 11 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक एयरपोर्ट पर हुई डकैती से. एकशापित डकैती. जिसमें शामिल लुटेरे एक-एक कर गायब होने लगे. हमेशा के लिए. ये उस समयतक अमेरिका में हुई सबसे बड़ी डकैती थी. फिर ये शापित कैसे बन गई? देखिए वीडियो.