दिल्ली CM हाउस में 13 मई को क्या हुआ था? स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार दोनों आमआदमी पार्टी के पुराने पिलर हैं. फिर ऐसा क्या हुआ कि बात मारपीट तक पहुंच गई? क्यास्वाति मालीवाल के आरोपों के पीछे कोई और कहानी भी है या मेडिकल रिपोर्ट और FIR मेंलिखी बातें सब गवाही दे रही हैं? एक-एक पहलू पर आज विस्तार से बात करेंगे.