तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 18 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है जयपुर से. जंबू द्वीपे भरतखंड के अधिकतर शहर-गांव प्राकृतिक रूप से बसे हैं. लोग कहते हैं इंसान ने सब आर्टिफ़िशियल कर दिया. लेकिन जब चिड़िया का बनाया घोंसला प्राकृतिक तो इंसान का बनाया घोंसला कैसे आर्टिफ़िशियल हो गया. शहर बसने की आम प्रक्रिया ये होती है कि लोग जुड़ते जाते हैं और शहर बसता जाता है. 1727 में भारत में एक आर्टिफिशियल शहर बसाया गया. खास बात ये थी कि शहर पहले बना, पूरी प्लानिंग से और लोग बाद में बसे. पिंक सिटी यानी जयपुर की बात कर रहें हैं. जिसे बनाने और बसाने का श्रेय जाता है, सवाई जय सिंह को. कौन थे ये? वीडियो देखिए.