मोहनलाल सुखाड़िया.राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. साल 1954. जयनारायण व्यास उस समयराजस्थान के मुख्यमंत्री थे. उन्हें चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बने दो ढाई साल होचुके थे. उनके विरोधी खेमे बगावती मूड में थे. विधायक दो फाड़ हुए तो वोटिंग की गई.व्यास को मिले 51 वोट. लेकिन एक नए युवा चेहरे को 59 विधायकों का साथ मिला. एक नयामुख्यमंत्री मिल चुका था. महज 38 साल का. जैन परिवार से आने वाला. जो अगले 17 सालशासन संभालने वाला था. 'मोहन लाल सुखाड़िया'.