जादूगर ओपी शर्मा. उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर अपनी कई खूबियों के लिए जाना जाता है. विधानसभा चुनाव के वक़्त भी कुछ ऐसा हुआ जो अपने आप में बताए जाने लायक कहानी बन गया. दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल किस्सों की यूपी सीरीज़ में सुनिए किस्सा कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट का.