सोनम वांगचुक के साथ इस खास बातचीत में लेह-लद्दाख विरोध प्रदर्शन, देशव्यापी बहसछेड़ने वाले वायरल वीडियो और उस क्षेत्र में भाजपा कार्यालय को लेकर उठे विवाद परखुलकर बात हुई. जलवायु परिवर्तन की चिंताओं से लेकर राजनीतिक चुनौतियों तक, वांगचुकने लद्दाख के संघर्ष, लोगों की मांगों, पाकिस्तान यात्रा, मोहम्मद यूनुस के साथतस्वीर और चीन पर अपने बेबाक विचार साझा किए. क्या बातें हुईं सोनम वांगचुक से,जानने के लिए देखें वीडियो.