तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज10 नवंबर है और आज की तारीख़ का संबंध है प्रतापगढ़ की लड़ाई से. आज ही दिन यानी 10नवंबर 1659 के दिन शिवाजी और अफ़ज़ल ख़ां की मुलाक़ात हुई. मराठा इतिहासकारों केअनुसार मुलाक़ात होते ही अफ़ज़ल ने शिवाजी से आदिलशाही की सरपरस्ती स्वीकार करने कोकहा. और आगे बढ़कर शिवाजी को गले लगाना चाहा. गले लगते ही उसने एक ख़ंजर से शिवाजीकी पीठ पर हमला किया. देखिए वीडियो.