अगर एक महिला की सैक्सुअल डिजायर बहुत ज्यादा है, तो ये नॉर्मल नहीं है. बहुत कमसैक्सुअल डिजायर है, तो भी ये नॉर्मल नहीं है. तो फिर नॉर्मल क्या है? इस पर सेक्सएज्युकेटर सीमा आनंद ने लल्लनटॉप अड्डा 2025 के मंच पर बात की. साथ ही उन्होंनेअपने ‘डेयर टू ड्रीम’ मोवेंट के बारे में बताया. जब उन्हें पता लगा कि वह बिल्कुलनॉर्मल है. देखें वीडियो.