तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 27सितम्बर है और आज की तारीख़ का संबंध है एक युद्ध से. आज ही के दिन यानी 27 सितंबर1781 को हैदर अली और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच दूसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध केदौरान सालनगढ़ की लड़ाई हुई थी. हैदर अली को इसमें हार का सामना करना पड़ा था.देखिए वीडियो.