दी लल्लनटॉप शो में सौरभ द्विवेदी आज NRC पर बात करेंगे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान आया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि 31 जुलाई तक अपने रजिस्टर को फाइनल कर लीजिए. फाइनल रजिस्टर पेश करने की तारीख इससे आगे अब नहीं बढ़ेगी. याद होगा आपको पिछले साल जुलाई में NRC यानी National Register of citizens ने अपना दूसरा ड्राफ्ट जारी किया था. उस ड्राफ्ट में असम के करीब 40 लाख लोगों के नाम नहीं थे. इसमें आईएएस और कई स्थानीय नेता भी थे, जो वहीं पैदा हुए थे. इसी लिस्ट को अपडेट करने का काम चल रहा था. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक दुरुस्त करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जानिए किस्सा नज़ीर वानी का जिन्हें अशोक चक्र से नवाजा जाएगा. नजीर पहले उग्रवादी थे लेकिन बाद में सेना में भर्ती हो गए और उग्रवादियों से लड़ते हुए मारे गए थे.