सौरभ द्विवेदी ने लेखक राम बहादुर राय के साथ उनकी किताब भारतीय संविधान: अनकहीकहानी पर चर्चा की. राम बहादुर राय एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और उन्होंने कई किताबेंभी लिखी हैं. इस बातचीत में राम बहादुर राय ने कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया किक्यों महात्मा गांधी दूसरे नेताओं की तुलना में नेहरू को तरजीह देते थे. इस बातचीतमें यह भी पूछा गया कि क्या जिन्ना को लंदन में भड़काया गया था और क्या देश काबंटवारा रोका जा सकता है? यह सब जानने के लिए किताबवाला का यह पूरा एपिसोड देखें.