किताबवाला के इस एपिसोड में लेखिका और हिंदी के चर्चित उपन्यासकार प्रेमचंद कीपोती सारा राय आईं. उनसे हमने सुने प्रेमचंद के अनकहे किस्से. अपनी पत्नी को क्योंकहा था उन्होंने, "योद्धा-स्त्री"? प्रेमचंद ने अपना प्रसिद्ध उपन्यास "गोदान" कैसेलिखा? रॉ अंबर किताब में सारा ने बताया कि प्रेमचंद के बाद उनके परिवार का क्याहुआ? जून के महीने में होने वाली रहस्यमयी मौतों की कहानी. प्रेमचंद की बहू को एकसाधू ने पंद्रह तारीख का ख्याल रखने को क्यों कहा? मशहूर लेखक विनोद कुमार शुक्लके काम को अनूदित करने का उनका अनुभव भी उन्होंने साझा किया है.