यू आर किलिंग डेमोक्रेसी यानी आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. इतना कहते हीविपक्षी सांसद ने स्पीकर ओम बिरला की तरफ तख्तियां फेंकने शुरू कर दीं. राज्यसभामें हाथ जोड़ते रहे सभापति जगदीप धनखड़ लेकिन नारेबाजी बंद नहीं हुई. आज बजट सत्रके दूसरे सत्र का 10वां दिन था और राहुल की सदस्यता जाने के बाद एकजुट विपक्ष नेसरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. इसके अलावा और क्या-क्या हुआ बताएंगे आज के शोमें.