जनाब ह्यूग हेफनर के किचन टेबल पर जिस मैगज़ीन का जन्म हुआ उसने दुनिया को एक नयाकारोबार सिखाया. कारोबार कामुकता को बेचने का. मैगज़ीन का नाम था ‘प्लेबॉय’. और नामके नीचे लिखी थी एक टैगलाइन: ‘एंटरटेनमेंट फॉर मैन’. प्लेबॉय लॉन्च होते ही जबरदस्तहिट हो गई. जामफाड़ कमाई की और देखते ही देखते इसकी 50,000 कॉपी बिक गईं. प्लेबॉयमैगज़ीन के कामयाबी ने ये साबित कर दिया कि इस कारोबार में ख़ूब पैसे बनाए जा सकतेहैं. फिर 1980 का दशक आते आते तकनीक काफ़ी आगे बढ़ चुकी थी. अडल्ट कंटेंट भी अबतस्वीरों से आगे निकलकर वीडियो और फ़िल्मों की दुनिया तक पहुंच चुका था. फिर आएवीएचएस टेप, ये वही मोटे काले रंग का वीडियो कैसेट था जिसमें शादी के वीडियोज़ शूटहो कर आया करते थे. और इन्हीं की शक्ल में बिकने वाला अडल्ट कंटेट, आज करोड़ों कीइंडस्ट्री बन चुका है. कैसे पैसा कमाती है ये इंडस्ट्री और उसके स्टार्स, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.