रखवाले के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं इंडियन आर्मी के पूर्व अधिकारी, युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल राजपाल पुनिया. लल्लनटॉप के सिद्धांत के साथ इस खास बातचीत में मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने यूएन मिशन के किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि सिएरा लियोन में कैसे उनकी टुकड़ी को हथियारबंद मिलिशिया ने महीनों तक घेर कर रखा था. एक ‘सिस्टर’ जो सिएरा लियोन के विद्रोही गुट की सदस्य थी, कैसे उसने मेजर जनरल राजपाल पुनिया को धोखे से बंधक बना लिया. इसके अलावा मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने सेना की खरीद से लेकर भर्ती के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने 2017 में हरियाणा के सिरसा में राम-रहीम के डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. क्या बातें हुईं राजपाल पुनिया से, जानने के लिए देखें रखवाले का ये पूरा एपिसोड.