चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की है. 23 अगस्त को ISRO ने ये कीर्तिमान रचा. उसी दिन यानी 23 अगस्त को ही BVR मिसाइल अस्त्र का भी परीक्षण किया गया. इसे LCA तेजस से फायर किया गया था. IAF कुछ ही दिनों में LCA तेजस Mk1A की एक और खेप ऑर्डर करने वाला है. देखें वीडियो.