संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा मुश्किल से 30 मिनट ही चलसकीं. एक दिन के ब्रेक के बाद 27 नवंबर को 11 बजे लोकसभा की फिर कार्यवाही शुरूहुई. स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के सदन में आते ही विपक्ष की ओर से हंगामा तेज होगया और इन सब के बीच माइक का म्यूट और ऑन म्यूट होने का सिलसिला भी जारी रहा.प्रश्नकाल शुरू हुआ. मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) OTT प्लेटफॉर्मके कंटेंट को लेकर सवाल उठा रहे थे और सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे थे. तबतक विपक्षी सांसद सदन की वेल में आ गए. अधिक जानने के लिए संसद में आज शो देखिए.