पंजाब के तरनतारन जिले के वाल्टोहा गांव के आम आदमी पार्टी (आप) सरपंच जरमल सिंह की4 जनवरी, 2026 को हत्या कर दी गई. अमृतसर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरानगोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, दो अज्ञात लोग शादी स्थल में घुसआए और सिंह पर करीब से गोलियां चलाईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्युहो गई. पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो.