तारीख: मोसाद ने इराक को चकमा दिया और Mig-21 चुरा लिया, ऑपरेशन डायमंड की पूरी कहानी जान लीजिए
MIG ने इजरायली एयरफोर्स की नाक में दम कर रखा था. किसी भी हाल में Israel इस फाइटर जेट को हासिल करना चाहता था लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पा रहा था. अंत में इजरायल ने ब्रह्मास्त्र निकाला. माने खुफिया एजेंसी Mossad की एंट्री हुई.