पंकज झा के साथ देखिए सत्ता की कहानी 'राजधानी'. जहां प्रदेशों की राजनीति परविस्तार से बात होगी. खबर दी जाएगी और खबर ली भी जाएगी, सत्ता के दावेदारों की.सवाल जवाब होंगे. पर्दे के पीछे की राजनीति भी आपके सामने लाएंगे. इसी कड़ी में आजके एपिसोड में जानिए, अनंत सिंह-नीतीश कुमार की सीक्रेट मीटिंग की कहानी. जेल सेछूटते ही अनंत सिंह की नीतीश कुमार के साथ मुलाकात, फिर ललन सिंह के साथ रोड शो.अशोक चौधरी से भी मेल-मिलाप. ये सब किस सियासी खिचड़ी का संकेत है?