तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज24 फरवरी है. और आज की तारीख का संबंध है इब्न बतूता से. फ़र्ज़ करिए कोई चीज़ है.और ऐसी है कि जिसे आपने देखा हो लेकिन दूसरों ने ना देखा हो. तो उसे किस तरह बयानकरेंगे? यही करेंगे कि किसी मिलती-जुलती चीज़ से उसकी तुलना करेंगे. मसलन आदमी नेज़ेब्रा ना देखा हो तो उसे बताना पड़ेगा, ज़ेब्रा घोड़े की तरह होता है. बस हाइटमें कुछ छोटा. और एक और चीज़ ये अलग होती है कि उसमें सफ़ेद और काली धारियां होतीहैं. देखिए वीडियो.