हमारे दिमाग में वंदे भारत ट्रेन की इमेज ऐसी ट्रेन की बनी हुई है जो सुविधाओं केलिहाज से लग्जरी है और स्पीड के मामले में सबसे तेज. लेकिन क्या असल में भी ऐसा है?1 मिनट से कम वक़्त में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम इस ट्रेनकी औसत स्पीड पर सवालिया निशान क्यों हैं? असल दिक्कत ट्रेन में है या वजह कुछ औरहै? देखें वीडियो…