5 मई को फिल्म दी केरला स्टोरी रिलीज हुई थी. ये पूरी फिल्म ISIS नाम के आतंकी संगठन और तीन लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. मगर, फिल्म वाले केरला से इतर कैसा है असली केरला आइए जानते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.