मास्टरक्लास के इस एपिसोड में बात करेंगे सेमिकंडक्टर चिप्स की. सेमिकंडक्टर चिप्सकंप्यूटर, स्मार्टफोन, गेमिंग हार्डवेयर समेत मेडिकल उपकरणों में देखने को मिल जाताहै. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पिछले हफ्ते बताया था कि भारत के पहलेसेमिकंडट्कर फैब्रीकेशन यूनिट के बारे में आने वाले कुछ दिनों में घोषणा की जाएगी.देखें वीडियो.