भूकंप. अचानक से धरती हिलती है और सब तहस-नहस. ये अचानक से आता है और इसके बारे मेंपहले से कोई जानकारी नहीं होती कि कहां आ सकता है, या कब आ सकता है? अभी हम तुर्कीऔर सीरिया का हाल देख रहे हैं. जहां हजारों लोगों की मौत भूकंप की वजह से चुकी है.शहरों में तबाही मची हुई है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे धाराशाई हो गई हैं. मलबों से लाशही लाश निकल रही हैं. ये सब देखकर हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या हमारेपास कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो हमें भूकंप या दूसरी प्राकृतिक आपदाओं के बारे मेंपहले से सचेत कर सके? क्या कोई ऐसी तकनीक नहीं है जिसके जरिए, आपदा से हुए नुकसानके बारे में सटीक जानकारी मिल सके, और उसी हिसाब से बचाव और राहत कार्य चलाया जासके?