महाराणा प्रताप के सबसे बड़े बेटे कुंवर अमर सिंह का जन्म साल 1559 की 16 मार्च कोहुआ था. अब वो 23 बरस का कड़ियल जवान हो चुका था. पिता के बाद गद्दी कुंवर ने हीसंभाली. मुगलों से 17 बार जंग लड़ी. हारे कम जीते ज्यादा. लेकिन इतिहास में जिस चीजके लिए और जरा स्याह रौशनी में उनका नाम दर्ज़ है. वो है मुगलों के साथ उनकी संधि.साल 1615 में. - महाराणा प्रताप के बाद मेवाड़ का क्या हुआ?- कौन थे चक्रवीर महाराणा अमर सिंह?- मेवाड़ ने मुग़लों के साथ संधि क्यों की?ये सब जानेंगे आज के तारीख़ में.