दी लल्लनटॉप शो में आज सौरभ द्विवेदी बता रहे हैं. 1. देश के प्रधानमंत्री, एकप्रदेश के मुख्यमंत्री और एक पार्टी की सुप्रीमो गैंगरेप को मुद्दा बनाएहुए हैं. जिस महिला के खिलाफ अपराध हुआ, उसकी जाती उछाली जा रही है. 2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ हो गईहै. 3. पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा नहीं थम रही है. इस बार हिंसा इतनी बढ़ी किकेन्द्रीय सुरक्षा बलों को 5 जगहों पर फायरिंग करनी पड़ी. 4 . चुनावी कवरेज कीग्राउंड रिपोर्ट्स. 5. आप नेता भगवंत मान से मुलाकात. दी लल्लनटॉप शो का पिछलाएपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.