दी लल्लनटॉप शो में आज सौरभ द्विवेदी बता रहे हैं. 1. सुप्रीम कोर्ट के इन्टरनलपैनल की तरफ से सीजेआई को क्लीन चिट मिल चुकी है. अब इसकी रिपोर्ट को पब्लिक करनेकी मांग उठ रही है. 2. रक्षा मंत्रालय ने एक RTI के जवाब में लिखा है कि 2016 केपहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. 3. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंबाला मेंपीएम की आलोचना करते हुए रश्मिरथी की पंक्तियां पढ़ीं. 4. चुनावी कवरेज की ग्राउंडरिपोर्ट्स. दी लल्लनटॉप शो का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.