जब कोई ख़ुद ही अपनी राह में कांटे बिछाए तो उसे क्या कहा जाता है? अपने पैर परकुल्हाड़ी मारना. या अपने लिए गड्ढा खोदना. अंग्रेज़ी में कहते हैं-सेल्फ गोल करना.कुछ राजनीतिक जानकार इसके लिए एक कहावत और इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस नेताओं काबयान हो जाना. कि तुम तो कतई कांग्रेसियों के बयान हो गए हो, यानी सींगों वाले बैलको दावत दे रहे हो. इस रचनात्मक विधा में मणिशंकर अय्यर को महारत हासिल रही. ऐनचुनावी मौके पर उनके बयानों ने पर्याप्त असहजताएं कांग्रेस के लिए पैदा कीं. लेकिनइसी परंपरा में अब नया नाम है- पित्रौदा. सैम पित्रौदा.