रखवाले के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं इंडियन एयरफोर्स में सेवाएं दे चुकींविंग कमांडर शिखा सिंह. इस बातचीत में विंग कमांडर शिखा सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर मेंसर्विलांस ड्रोन्स, अटैक ड्रोन्स और सुसाइड ड्रोन्स के इस्तेमाल पर बात की.उन्होंने बताया कि कैसे ये ड्रोन्स भविष्य के वॉरफेयर को पूरी तरह बदल देंगे. साथही उन्होंने AWACS जैसी तकनीक के बारे में भी बताया. विंग कमांडर शिखा सिंह नेएयरफोर्स की काबिलियत और उसमें महिलाओं की भूमिका से लेकर अपने NDA के दिनों को भीसाझा किया. क्या बातें हुईं विंग कमांडर शिखा सिंह से, जानने के लिए देखें रखवालेका ये एपिसोड.