रखवाले के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं भारतीय नौसेना के स्पेशल फोर्स मरीनकमांडो (MARCOS) के पूर्व सैनिक, नेवल कमोडोर विजयपाल रावत, विशिष्ट सेवा मेडल(सेवानिवृत्त). लल्लनटॉप के सिद्धांत के साथ इस बातचीत में कमोडोर विजयपाल रावत नेमार्कोस की ट्रेनिंग, नेवी में गोताखोर के रोल और हिंद महासागर में नेवी के रोल परबात की. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान होने वासे हेल वीक के बारे में बताया जहांपहुंचकर कई लोग ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाते. साथ ही उन्होंने एंटी-पायरेसी ऑपरेशंसका भी जिक्र किया. क्या बातें हुईं कमोडोर विजयपाल रावत से, जानने के लिए देखेंरखवाले का ये एपिसोड.