लल्लनटॉप की यात्रा इस बार पहुंची है महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के मुंबई में एक होटलहै. नाम है Noor Mohammadi Hotel. यूं तो इस होटल में मटन और चिकन की कई सारीडिशेज़ मिलती हैं. साथ ही इस होटल में मिलती है एक खास डिश. वो डिश जो बॉलीवुड केजाने-माने अभिनेता संजय दत्त की है. इसका नाम है ‘चिकन संजू बाबा’. लल्लनटॉप केअभिनव पाण्डेय पहुंचे थे मुंबई और इसी यात्रा में वो पहुंचे लल्लनटॉप के अक्षय केसाथ Noor Mohammadi Hotel. इस होटल में अक्षय ने जी भर के ज़ायकों का स्वाद लिया.साथ ही इनकी विशेषता भी बताई. कैसा रहा लल्लनटॉप का ये फूड टूर, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.