लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ कीबेटी माया दारुवाला. लल्लनटॉप के साथ इस बातचीत में माया ने वो किस्से सुनाए जो आजतक आपने कभी नहीं सुने होंगे. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने कभी युद्ध कोग्लोरिफाई नहीं किया. और वो अनकहा किस्सा जब इंदिरा गांधी के एक सुझाव को सैम नेमना कर दिया था.माया ने अपने पिता के बारे में वो बातें भी बताईं जो कैमरे से दूररहीं. सैम का खाना बनाने का शौक, साबुन-सेंट जमा करने की आदत और वो मजेदार पल जबबेटी ने बॉयफ्रेंड घर लाया और सैम ने खूब चुटकियां लीं. माया तके साथ ये बातचीत सैमबहादुर के उस चेहरे को दिखाती है जो वर्दी के पीछे छिपा रहा. पूरी बातचीत सुनने केलिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.