किताबवाला के इस अंक में हमने आधुनिक विज्ञान के पिता कहे जाने वाले जगदीश चंद्रबोस के बारे में बात की. कैसे वे दो बार नोबेल पुरस्कार विजेता होने से रह गए?टैगोर और बोस के बीच साहित्य के संवाद की रोचक कहानियां. इसके अलावा आपके लिए है एकबहुत जरुरी चीज. क्या? ये, कि यदि आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो क्या-क्यास्टेप्स फालो करने होंगे. देखें वीडियो.