किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताबलिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं भूमिका जोशी से उनकी किताब'लच्छी' के बारे में. ये किताब एक महिला के बारे में है, जो लेखक की नानी हैं. नानीकी एक बीमारी से लेखक के मन में जो भाव आए, उसे उन्होंने पन्ने पर उतार दिया. उनकेसाथ बिताए हर पल को उन्होंने इस किताब में लिखा है. देखिए वीडियो.