किताबवाला. दी लल्लनटॉप की खास सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं किताबों के लेखकों से. आज हमारे साथ हैं आदित्य नारायण धैर्यशील हक्सर. रिटायर्ड आईएफएस और संस्कृत के स्कॉलर. जिनकी एक किताब आई है, 'ए टेल ऑफ वंडर: कथाकौतुकम्.' जो कि 15वीं शताब्दी में आई कथाकौतुकम् का अंग्रेजी अनुवाद है. देखिए किताबवाला सीरीज की ये किश्त.