किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं चार किताबों के लेखक निखिल सचान की किताब 'पापा मैन' के बारे में. इस किताब के बारे हमारे एडिटर सौरभ द्विवेदी ने ये कुबूला कि वो इसे पढ़ते-पढ़ते रोने लग गए थे. लेकिन इस किताब में में पिताओं के बारे में ऐसा क्या भावुक लिखा है, जो आज से पहले नहीं लिखा गया? आइए पता लगाते हैं. देखिए वीडियो.