किताबवाला. इसके नए एपिसोड में इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से खास बातचीत, जिन्होंने एक किताब लिखी है, और उस किताब का नाम है- 2019, हाउ मोदी वॉन इंडिया. मतलब मोदी ने भारत कैसे जीता. इस किताब के बारे में बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह की दोस्ती का ज़िक्र किया. साथ ही नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के रिश्तों के बारे में भी कई बातें बताईं.