किताबवाला के इस एपिसोड में बात करेंगे विनीत गिल द्वारा निर्मल वर्मा पर लिखी गईकिताब के बारे में. चर्चा के दौरान सिद्धांत मोहन ने निर्मल वर्मा का उनकी लेखनीमें राजनीतिक तौर पर असक्रियता पर भी सवाल किया. एपिसोड के दौरान विनीत ने निर्मलके जीवन और उनके साहित्य से जुड़े कई किस्से सुनाए.