लेखक हैं विक्रम संपत. इतिहास पर पहले भी किताबें लिख चुके हैं. अबकी उनकी नई किताबआई है 'Savarkar, echoes from a forgotten past'. इस किताब में वो विनायक दामोदरसावरकर के पूरे जीवन को समेटा है. सावरकर हैं जो इतिहास के कुछ विवादित किरदारोंमें से रहे हैं. पेंगुइन से आई इस किताब का हिंदी वर्जन भी जल्दी आने वाला है?विक्रम संपत जब दी लल्लनटॉप के स्टूडियो आए तो हमने उनसे पूछा? इस किताब के लिखेजाने के पीछे आज के हिंदुत्ववादी माहौल का कितना हाथ? किताब लिखने के लिए कितनीमेहनत करनी पड़ी? क्या सावरकर को अब तक के इतिहास में ठीक से नहीं आंका गया? क्यासावरकर पर लिखते हुए लेखक कितना तटस्थ रह पाए? सारे सवालों के जवाब हैं किताबवालासीरीज के इस वीडियो में.