आज कहानी, हिन्दुओं के गुरु और मुसलमानों के पीर की. आज कहानी बाबा गुरु नानक देवजी की. जिन्होंने नमाज के वक्त सिजदा नहीं किया तो काजी ने नवाब से शिकायत कर दी.जिन्होंने अपने पंजे से एक मुसलमान फ़क़ीर की फेंकी चट्टान रोक दी. जब मदीना गए तोजिस तरफ पैर किये गए, उसी तरफ काबा हो गया. उन्होंने एक नए, समावेशी और उदार धर्मकी बुनियाद रखी. जो उनके समय में तो लोकप्रिय हुआ ही. और बाद में भी इसका विस्तारभी हुआ है. आज हम आपको बाबा नानक जी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक पहलू सुनाएंगे. जाननेके लिए देखें वीडियो.