किताबी बातें लल्लनटॉप की नई पेशकश है. इसमें हम आपको रोज एक किताब से कुछ शानदार किस्से सुनाते हैं. आज की किताब है दी स्पाई क्रॉनिकल्स. इसे लिखा है पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने. किताब से जानेंगे कि 1. मुंबई एयरपोर्ट पर क्या कर रहा था उस्मान दुर्रानी? 2. हाफिज सईद कौन है और उसे 26/11 के मुंबई हमले से क्या जोड़ता है? और 3. कुलभूषण जाधव दोनों देशों के लिए इतना संवेदनशील विषय क्यों बने?