आरवम के इस एपिसोड में इन मुद्दों पर चर्चा हुई-केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने बच्चे को जन्म दिया. उनके प्रेग्नेंसी फोटोशूट कीतस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस जोड़े को किन समस्याओं का सामना करनापड़ा इस पर बात हुई. तमिलनाडु के थाईपुसम फेस्टिवल पर भी चर्चा हुई. अक्षिता ने इस त्योहार के बारे मेंबताया.कर्नाटक में सावरकर बनाम टीपू सुल्तान की बहस पर भी चर्चा हुई.अक्षिता ने आंध्र के फूड कल्चर के बारे में भी बताया.