आज के दी लल्लनटॉप शो में बताएंगे कि देश के 70 ख़्यात डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा? साथ ही बात होगी दिल्ली से आई एक तस्वीर की,जिसमें सड़क से अस्पताल चल रहा है. बात करेंगे कि क्या अब झारखंड में ऑपरेशन लोटसकी कोशिश होने वाली है? पूरा मामला क्या है, विस्तार से जानेंगे. और ये भी जानेंगेकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, गवर्नर के किस आदेश के ख़िलाफ अदालत पहुंचेहैं?