जमघट के इस एपिसोड में हमने बात की जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपीचीफ महबूबा मुफ़्ती से. इस बातचीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात,आर्टिकल 370, सनातन धर्म, राम मंदिर निर्माण, मुसलमानों की लिंचिंग जैसे कई विषयोंपर बात की. साथ ही उन्होंने पिछले चुनावों में बीजेपी के साथ किए गठबंधन के पीछे कीकहानी और आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजना पर भी बात की. देखिए फुल इंटरव्यू.