जग्गा गुर्जर (Jagga Gurjar). पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बड़े गुंडों में से एक.जिसके मरने के 70 साल बाद भी अवैध वसूली को पाकिस्तान में लोग जग्गा टैक्स (JaggaTax) कहते हैं. कौन था जग्गा गुर्जर? कहते हैं जग्गा जिस दिन मरा, लाहौर (Lahore)की लाइटें दो दिन बंद रही. जग्गा जब पैदा हुआ, लाहौर भारत में था. जग्गा की कहानीजुड़ी है एक और गुंडा अच्छा शोकरवाला से. जिसको छोटा गवर्नर भी कहते थे. शोकरवालाको छोटा गवर्नर क्यों कहते थे? और जग्गा गुर्जर की पूरी कहानी क्या है? जानेंगे इसएपिसोड में. वीडियो देखें.